Hello
Friends,
I
think so that you have read previous blog and understood about it clearly. Now
we will study the remaining part of "General Sentence (For English
Communication)".
कई
बार हमारें सामने ऐसी स्थिति आती हैं की हम English बोलने की कोशिश तो करते हैं
पर हिचकिचाते हैं और फिर हिंदी में ही अपनी बात करते हैं इस कमी को हम धीरे धीरे English में बोलने का प्रयास करके English Speaking
improve कर
सकते हैं | |
यहाँ
हम आपको यही वाक्य (Sentence) English
language में सिखाने का प्रयास
करेंगें | नीचे दिये Examples को सही तरीके से Read कीजिये और वाक्यों (Sentences) को English में बोलने का प्रयास करिए |
Examples:
1. My
father works in CBI.
मेरे
पिताजी सी.बी.आई. में हैं |
2. My
mother is a housewife.
मेरी
माताजी एक गृहिणी हैं |
3. She
is very honest lady, she can’t do that.
वह एक
ईमानदार औरत हैं, वह ऐसा नहीं कर सकती |
4. My
brother is a soldier in Indian Army.
मेरा
भाई भारतीय सेना में एक सिपाही हैं |
5. He
must have gone by bus.
वह बस
से गया होगा |
6. He
must have had a dream.
उसे
सपना दिखाई दिया होगा |
7. He
must have told her.
उसने
उसे बताया होगा |
8. He
must have waited for you.
उसने
तुम्हारा इन्तजार किया होगा |
9. He
must have taken sleeping pills.
उसने
नींद की गोली ली होगी |
10. It
is 8.30, The bus must have left.
साढ़े
आठ बज गये हैं, बस छुट गयी होगी |
11. The
accident must have taken place at 12 midnight.
दुर्घटना
रात में 12 बजे हुई होगी |
12. He
said that he would help us.
उसने
कहा की वह हमारी मदद करेगा |
13. I
knew he would win.
मैं
जानता हूं की वह जरुर जीतेगा |
14. I
knew he would not get that job.
मैं
जानता हूँ वह यह नौकरी नहीं करेगा |
15. I
had never thought he would be so selfish.
मैंने
कभी नहीं सोचा था की वह इतना स्वार्थी होगा |
16. I
had no doubt that you would win.
मुझे
कोई संदेह नहीं हैं की तुम जीतोगे |
17. I
thought he would never come.
मुझे
लगा की वह कभी नहीं आयेगा |
18. We
hadn’t thought that it would be so difficult.
यह
इतना मुश्किल होगा ऐसा हमें नहीं लगा था |
19. He
has got a runny nose.
उसकी
नाक बह रही हैं |
20. She
always cries when she is chopping onions.
जब भी
वह प्याज काटती हैं तो उसकी आँखों में पानी आता हैं |
21. She
usually wears his hair in two plaits.
वह
अक्सर दो चोटियाँ करती हैं |
22. He
threat makes me laugh.
उसकी
धमकी पर मुझे हंसी आती हैं |
23. Sunita
was crying when I was beating her.
सुनीता
रो रही थी जब मैं उसे पिट रहा था |
24. My
father scolded me when I made a mistake in my study.
मेरे
पिताजी ने मझे डाटा जब मैंने पढ़ाई में गलती की |
25. What
are you doing here? She is waiting for you.
तुम
यहाँ क्या कर रहे हो? वह तुम्हारा इन्तजार कर रही
हैं |
26. How
dare you! You beat my child with belt.
तुम्हारी
इतनी हिम्मत! तुमने मेरे बेटे को बेल्ट से मारा |
27. We
are a bit short of sugar. I will just go and get some.
हमारें
पास चीनी थोड़ी कम हैं, मैं अभी जाकर ले आता हूँ |
28. The
rain stopped and the sun came out.
बारिश
थमी और धूप निकली |
29. Rahul
pick the phone; the phone is ringing.
राहुल
फोन उठाओ फ़ोन बज रहा हैं |
30. I
will call you tomorrow and give information about it.
मैं
तुम्हें कल फोन करूँगा और इस बारे में सुचना दूंगा |
31. You
have dialed a wrong number.
तुमने
गलत नंबर डायल किया हैं |
32. You
can telephone anywhere from here.
तुम
यहाँ से कहीं भी टेलीफ़ोन कर सकते हो |
33. My
telephone is not working.
मेरा
टेलीफोन कार्य नहीं कर रहा हैं |
34. I
have visited a hundred cities in India.
मैं
भारत के सौ शहर घूम चुका हूँ |
35. Last
Sunday, I went to meet her in the garden.
पिछले
रविवार मैं उससे मिलने बगीचे में गया था |
36. It
will take them around 10 hours to get there.
उन्हें
वहां पहुँचने में दस घंटे लगेगें |
37. I
will get back in 3 hours.
मैं
तीन घंटे में वापस आऊंगा |
38. He
is trying to get you into trouble.
वह
तुम्हें मुश्किल में डालने की कोशिश कर रहा हैं |
39.We
are to leave at 8.30 tomorrow.
हमें
कल 8.30 बजे निकलना होगा |
40.The
programme is to start at 6 o’ clock.
कार्यक्रम 6 बजे शुरू होगा |
41.Someone
saw you with an evil eye.
किसी
ने तुम्हें नजर लगा दी |
42.She
sings her baby to sleep every night.
रोज
रात में वह अपने बच्चे को गाकर सुलाती हैं |
43.I
don’t want to go into detail now.
मैं
अब विस्तार में नहीं जाना चाहता |
44.I
don’t call you a fool.
मैं
तुम्हें मुर्ख नहीं कहता |
45.I
don’t think so.
मुझे
ऐसा नहीं लगता |
46.I
won’t take anyone’s side.
मैं
किसी का पक्ष नहीं लूंगा |
47.I
don’t want to cause you any more trouble.
मैं आपको
और तकलीफ नहीं देना चाहता |
48.How
many days will you stay there?
तुम
वहां कितने दिन रुकोगें ?
49.Whose
advice will you take?
तुम
किसकी सलाह लोगें?
50.You
can use a pastel and mortar to crush the spices.
तुम
मसालें कूटने के लिए इमामदस्ते का प्रयोग कर सकते हों |
51.How
long can you hold your breath?
तुम
अपनी साँस कितनी देर तक रोक सकते हो ?
52.I
can see that you are tired.
मुझें
दिखाई देता हैं की तुम थक गए हो |
53.The
strong should not insult the weak.
सबलों
को दुर्बलों का अपमान नहीं करना चाहिये |
54.It
is really surprising that you should say that.
तुम्हारा
ऐसा कहना सचमुच आश्चर्यजनक हैं |
55.Should
you need any help, let me know at once.
अगर
तुम्हें किसी सहायता की आवशयकता हो तो तुरंत मुझें खबर करना |
56.If
it should be necessary, we are ready to use force.
अगर
जरुरत पड़ी तो हम बल का प्रयोग करने को तैयार हैं |
57.You
should have planted some fruit trees in your garden.
आपको
अपने बगीचे में कुछ फलों की पेड़ लगाने चाहिये थे |
58.She
hasn’t eaten anything since morning, she must be hungry.
उसने
सुबह से कुछ भी नहीं खाया, उसे भूख लगी होगी |
59. It
is rather cold today.
आज
थोड़ी बहुत ठण्ड हैं |
60. He
is quite a good teacher but there is even better teacher in the world.
वह एक
अच्छा अध्यापक हैं परन्तु दुनिया में उससे भी अच्छे अध्यापक हैं |
61. We
seldom meet each other these days.
हम एक
दुसरे से आजकल शायद ही मिलते हैं |
62. She
is trying to complete her project with the help of her father.
वह
अपने पिताजी की मदद से अपना प्रोजेक्ट पूरा करने की कोशिश कर रही हैं |
63. He
often calls me in the evening.
वह
अक्सर मुझे शाम को फोन करता हैं |
64. He
has won first prize in Science Exhibition.
वह
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार जीत चुका हैं |
65. Hear
me out.
मेरी
बात पूरी तरह सुन लो |
66. Would
you like to come with us?
क्या
तुम हमारे साथ आना पसंद करोगे?
67. I
would like to invite Mr. Rajesh on the stage.
मैं
स्टेज पर मिस्टर राजेश को आमंत्रित करना चाहुगां |
68. He
always copy me.
वह
हमेशा मेरी नक़ल करता हैं |
69. You
are so funny.
तुम
बहुत ही मजाकिया हो |
70. His
eyes are very beautiful.
उसकी
आख्ने बहुत ही सुन्दर हैं |
If you have any problem to understand the topic, Please ask about your problem in comment box.